Hindi News

पर्यावरण संरक्षण को लेकर BSL आयोजित करेगा ढेर सारे कार्यक्रम


Bokaro: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बीएसएल (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग तथा झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

इसके तहत 31 मई को पूर्वाह्न सेक्टर-5 हटिया में प्लास्टिक प्रदूषण संबंधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा. 1 जून को बीजीएच में जैव चिकित्सा अपशिष्ट संबंधी प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता, 2 जून को जन-भागीदारी द्वारा सूर्य मंदिर जलाशय की साफ-सफाई की जाएगी .

3 जून को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सेमिनार कक्ष में अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा भाषण एवं वाक् प्रतियोगिता, 5 जून को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स में पूर्वाहन स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा अभिभावकों एवं गृहिणियों के लिए भी पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

इस वर्ष, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने मिशन LiFE पर जोर देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस 2023 मनाने की परिकल्पना की है. LiFE की अवधारणा, यानी पर्यावरण के लिए जीवन शैली. ये आयोजन सभी के लिए खुले हैं जिनमें लाइफ थीम यानी ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोक-थाम, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और ई-कचरे को कम करने पर ज़ोर दिया गया है.

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में बच्चों, अभिभावकों और गृहिणियों की अधिकतम भागीदारी का आह्वान किया है.

नए बीई-1000 एक्स्कवेटर की कमीशनिंग

बोकारो स्टील प्लांट के ओजी और सीबीआरएस विभाग के अंतर्गत एसएमएस-2 ओपन पिट में एक नया बीईएमएल बीई-1000 एक्सकेवेटर, बीएसएल नंबर एचएस-20 की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की गई है. एक्सकेवेटर 100 टन ऑपरेटिंग वजन का है जिसका उपयोग एसएमएस-2 विभाग के ओपेन पिट की सफाई के लिए किया जाएगा ताकि निर्बाध उत्पादन सुनिश्चित की जा सके.

अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बिरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस एक्सकेवेटर का औपचारिक तौर से कमीशनिंग किया. एक्सकेवेटर की विशेषताओं और अन्य विवरणों की जानकारी मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री वीके सिंह, एजीएम (ओजी एंड सीबीआरएस) श्री सी. सेठी और प्रबंधक (ओजी एंड सीबीआरएस) श्री प्रशांत किशोर ने दी.

इस अवसर पर सीजीएम-मेंटेनेंस, सीजीएम-एसएमएस2, सीजीएम-सीईडी, बीईएमएल के प्रतिनिधि, ओजी और सीबीआरएस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!