Bokaro: झारखंड के संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को कहा कि बोकारो ज़िले में 219 पंचायत है। उन्होंने पाया की उनमे से 48 पंचायतो में सरकार से जो सुविधा मिलनी चाहिए वह ठीक से नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में आ गई है और वह इसको सुधारने की पहल कर चुके है।
ग्रामीण विकास मंत्री कहा कि, इसके अलावा बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के 19 विस्थापित गांव को पंचायत का दर्ज़ा देकर विकास से जोड़ने की कोशिश वह कर रहे है। बीएसएल के इन 19 विस्थापित गांव को पंचायत से जोड़ने के लिए उनके विभाग में आवेदन आया था। हम अपने तरफ से प्रयास कर रहे है। बहुत हद तक हम काम आगे बढ़ा दिए है। इस बार पंचायत चुनाव 2011 के सेन्सस के आधार पर होगा, जिससे तकनीकी अर्चन आ रही है।

यह सवाल पूछने पर कि जिन 19 विस्थापितों गांव को आप पंचायत का दर्ज़ा देने जा रहे है, उसपर बीएसएल प्लांट अपना विस्तार कर हटाने की तैयारी कर रहा है, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे ? – इसके जवाब में मंत्री ने यह कहा, वीडियो देखें-
झारखंड सरकार के द्वारा जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा हेतु आलमगीर आलम जिले के अधिकारियों के साथ बोकारो परिसदन के सभाकक्ष में बैठक की। उक्त बैठक में मंत्री के द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के बारे में बारी- बारी से जानकारी ली फिर जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
