Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के मिक्सर से मेटल छलकने से दो इस्पात कर्मी घायल हो गए। उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहा उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्रेन ऑपरेटर्स सेफ्टी की मांग करते हुए एसएमएस -2 में कुछ देर के लिए काम बंद कर दिया। हालांकि आला अधिकारियो के आश्वासन के बाद वह फिर काम पर लौट गए।
क्रन्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री, संग्राम सिंह घायल इस्पात कर्मी पी मांझी और डी मांझी से मिलने बोकारो जनरल अस्पताल गए। उन्होंने बताया की उन दोनों कर्मियों के हाथ घटना में जल गए। घटना तब घटी जब दोनों कर्मी ड्यूटी कर रहे थे। कार्य के दौरान हॉट मेटल छलका, जिसके भाप से उनका हाथ जल गया। सिंह ने कहा की वह मैनेजमेंट से इस घटना के विषय में बात कर प्लांट के अंदर कर्मियों की सेफ्टी को सृदीड़ करने की बात रखेंगे।

सूत्रों के अनुसार हॉट मेटल उनपर सीधे नहीं गिरा नहीं तो स्तिथि गंभीर हो जाती। दोनों घटना में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है की एसएमएस में हॉट मेटल का तापमान 1000 डिग्री से ऊपर रहता है। बीएसएल के एसएमएस -2 में 40 दिनों के अंदर यह दूसरी बार ऐसी घटना घटी है। इसके पहले 30 दिसंबर, 2020 को मिक्सर से मेटल छलकने से इस्पात कर्मी अबुल अंसारी (56) की मौत हो चुकी है। उनपर हॉट मेटल सीधे गिरा था।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान के बताया की हॉट मेटल गिरने के बाद उठे भाप से दो कर्मी हलके से घायल हो गए। वे पूरी तरह से ठीक हैं, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है।
