Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने मार्च महीने में 2858 करोड़ रुपये का कैश कलेक्शन कर इतिहास रच दिया। बताया जा रहा है कि प्लांट के शुरू होने से लेकर आजतक पिछले पांच दशक में कभी भी किसी एक महीने में बीएसएल में इतना कॅश कलेक्शन नहीं हुआ। पर गौरतलब है की जिन कर्मचारियों ने अपनी कड़ी मेहनत से इस उपलब्धि को हासिल किया वह खुश नहीं है। बल्कि कई कर्मचारियों ने तो सेल-बीएसएल प्रबंधन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए बिरसा चौक में स्टील मिनिस्टर धर्मेंदर प्रधान और सेल प्रबंधन का पुतला फूंक दिया।
बीएसएल प्लांट में काम करने वाले करीब 8000 कर्मचारी प्रबंधन द्वारा पे रिविज़न नहीं करने से नाराज है। उनके लिए बीएसएल या सेल की हर उपलब्धि बिना वेज रिविज़न के बेमाने है। बता दे की मार्च महीने में सेल ने 12612 करोड़ रूपये का कैश कलेक्शन किया है। जिसमे बीएसएल ने भिलाई के बाद दूसरे नंबर में सर्वाधिक कैश कलेक्शन किया है। हालांकि मजदूरों के नाराज होने के बाद अब सेल या बीएसएल इतना कैश कलेक्शन अप्रैल में कर पायेगा इसपर संशय है, क्युकी वेज रिविज़न में देरी से आहत ट्रेड यूनियन ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

दो यूनियनो -KIMS और JJMS – ने पहले ही अप्रैल 13 को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है, अन्य यूनियन भी आंदोलन की चेतावनी दे चुके है। ऐसे समय में जब घरेलू इस्पात बाजार बूम पर है, श्रमिक आंदोलन बीएसएल के उत्पादन पर खासा प्रभाव डालेगा। वेज रिविज़न पिछले चार साल 1 जनवरी, 2017 से लंबित है। बुधवार शाम दिल्ली में सेल और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (NJCS) नेताओं के बीच आयोजित वेज रिविज़न पर बैठक विफल रही।
ट्रेड यूनियन पे रिवीजन दस साल की अवधि पर करने सहित 15 फीसद एमजीबी एवं 35 फीसद पर्क्स व बकाया एरियर भुगतान की मांग कर रहे है। बोकारो इस्पात कमगर यूनियन (BIKU) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के बिरसा चौक में केंद्रीय इस्पात मंत्री और सेल प्रबंधन का पुतला जलाया। BIKU के अतिरिक्त महासचिव, अबू नसर ने कहा कि कंपनी के लाभ को बढ़ाने में कर्मचारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, लेकिन प्रबंधन उनके प्रयास का सम्मान नहीं कर रहा है।
क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (KIMS) के महासचिव, संग्राम सिंह ने कहा कि हमने पहले ही 13 अप्रैल को BSL संयंत्र में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। कई और यूनियनें हमारा समर्थन कर रही हैं ”। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक ट्रेड यूनियन, जय झारखंड मज़दूर समाज (JJMS) ने भी अप्रैल 13 को बीएसएल प्लांट में हड़ताल का आह्वान किया है।
अन्य ट्रेड यूनियन भी आक्रोशित है और अपने-अपने तरीके से नाराजगी जाहिर कर रहे है।
