Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। एक टीम ने जेसीबी की मदद से सिटी सेंटर इलाके में अवैध चाय स्टॉल्स और गुमटियों को हटाया। जिसका फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध किया। दूसरी टीम ने सेक्टर 2 में बड़े मजदुर नेता के घर के सामने जमीन के बड़े हिस्से पर हो रहे अवैध कब्जे पर नोटिस चिपकाया। मजदूरों को तुरंत अतिक्रमण रोकने की हिदायत दी गई। BSL के आला अधिकारी दोनों अभियान पर नजर रखे हुए थे।
बीएसएल का पुष्टि और निगरानी
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने दोनों कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रबंधन ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। सिटी सेंटर के पाली प्लाजा के सामने अवैध चाय स्टॉल्स और गुमटियों को बीएसएल की टीम ने हटाया, जिसमें नगर प्रशासन के कई अधिकारी भी शामिल थे।
अतिक्रमण की रोकथाम में निरंतर प्रयास
सेक्टर 2 में जमीन पर हो रहे कब्जे की लगातार शिकायतें मिलने के बाद बीएसएल ने त्वरित कार्रवाई की। वहां निर्माणाधीन बॉउंड्रीवॉल पर नोटिस चिपकाया गया और चेतावनी दी गई कि यदि अवैध निर्माण रोका नहीं गया तो उसे तोड़ा जाएगा। दो दिनों के अंदर अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस चिपकाया गया है। बीएसएल ने किसी भी शख्स का नाम उसे नोटिस पर नहीं लिखा है। बीएसएल प्रबंधन को डर है की अगर अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो अन्य लोगो का भी मन बढ़ जायेगा और वह भी इसी तरह जमीन कब्ज़ाने लगेंगे।