Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: पिछले चुनाव जैसी नहीं दिख रही सरगर्मी, यह दो अधिकारी नहीं लड़ेंगे चुनाव


Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के चुनाव का नॉमिनेशन शुरू हो चूका है। पर बीएसएल (BSL) अधिकारियों के बीच पिछले चुनाव जैसी सरगर्मी दिखने नहीं मिल रही है। कोई कैंपेनिंग करता भी नजर नहीं आ रहा है। काटें की टक्कर के आभाव में प्रत्याशियों का जोश ठंडा हो रहा है। कुछ अधिकारी जिन्होंने पिछले बार चुनाव लड़ा था, इस बार चुनाव नहीं लड़ने के मूड में है।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीतें 40 सालो से हरेक दो साल पर होते आ रहा BSOA चुनाव, इस बार फ़ीका लग रहा है। नॉमिनेशन शुरू हुए बीते तीन दिनों में अध्यक्ष, जेनेरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष में वर्तमान जीएम ए के सिंह की टीम ने ही अभी तक पर्चा भरा है। इनके आलावा अभी तक करीब 25 अधिकारी, जोनल रिप्रेजेन्टेटिव (ZR) के लिए नॉमिनेशन फाइल किये है।

यह दो अधिकारी नहीं लड़ेंगे चुनाव
पिछले चुनाव में ए के सिंह के टीम के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दो युवा अधिकारी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पिछले चुनाव में जेनेरल सेक्रेटरी के पद पर दावेदारी पेश करने वाले कार्तिक प्रसाद रजक और उन्ही के टीम से कोषाध्यक्ष पद पर लड़े संजीव झा ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है। इन्ही के टीम के अध्यक्ष पद पर पिछला चुनाव लड़ने वाले रवि भूषण, इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक उनका कोई भी ब्यान नहीं आया है।

प्रत्याशी शुरू नहीं कर रहे कैंपेनिंग
ऐसे माहौल में ए के सिंह और उनके टीम के जेनेरल सेक्रेटरी पद पर नॉमिनेशन भरने वाले मंतोष कुमार और कोषाध्यक्ष वी एस नारायण पूरे इत्मीनान में है। पिछले चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में प्रतिद्वंदी न पाकर इन्होने अभी तक कैंपेनिंग भी नहीं शुरू की है। हालांकि नॉमिनेशन भरने के आखरी तारीख 10 फरवरी है। देखना है शेष तीन दिनों में कितने और लोग चुनाव में उतरते है।

Video :

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!