Bokaro: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रबंधकों के साथ सोमवार शाम बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आज से पूरे जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच कोविड का टीका (Covaxin) लगाया जा रहा है। कोविड से बच्चों की सुरक्षा को लेकर टीकाकरण जरूरी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण हो इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है।
विद्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा। ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों (15–18 वर्ष) को सहूलियत हो। उन्होंने विद्यालय परिसर में कोविड टीकाकरण के प्रोटोकाल को सुनिश्चित करने को कहा। विद्यालय प्राचार्य, प्रबंधकों को इस बाबत जरूरी जानकारी दी। शिविर के निर्धारित तिथि को ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपनी उपस्थिति दर्ज कर टीका लगाएं, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को बच्चों को सूचित करने को कहा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने टीकाकरण का प्रतिवेदन विद्यालय प्रबंधन को सावधानी से तैयार करने को कहा, जिसमें स्पष्ट रूप से अध्ययनरत बच्चों की संख्या, कितनों ने आयोजित विशेष शिविर में टीका लगाया, कितनों ने अन्यत्र टीका लगाया है और कितने शेष हैं। ताकि प्रशासन के समक्ष बच्चों के टीकाकरण की स्थिति स्पष्ट हो। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी – निर्देश दिया। कहा कि विशेष शिविर का आयोजन छह जनवरी से चिन्हित विद्यालयों में किया जाएगा।
बैठक में सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार, डा. एन पी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक आदि उपस्थित थे।