Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने गुरुवार को कहा कि संयंत्र अब परिवर्तन और मजबूती के दौर में प्रवेश कर चुका है। नए साल के अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में परिचालन स्तर पर जो सुधार और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिला है, उससे पूरे संगठन में “बदलाव की बयार” साफ महसूस की जा सकती है।
संयंत्र की भविष्य की योजनाओं की..
नववर्ष के मौके पर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने अधिशासी निदेशकों (ED) की टीम के साथ संयंत्र के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के साथ केक काटकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। करीब दो दर्जन स्थानों पर केक कटिंग समारोह आयोजित किए गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद भी किया और संयंत्र की भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए सभी को साझा लक्ष्य के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। See Video-
यह गति संकेत देती है कि..
प्रिया रंजन ने बताया कि बीते कुछ महीनों में कई उत्पादन रिकॉर्ड न केवल टूटे हैं, बल्कि कम समय में दोबारा नए रिकॉर्ड भी बने हैं। इससे कार्यकुशलता में वृद्धि और टीमवर्क की मजबूती स्पष्ट होती है। उन्होंने कहा कि यह गति संकेत देती है कि बोकारो के लिए आने वाला वर्ष ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

चुनौती को स्वीकार करते हुए..
उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष के लिए संयंत्र ने बेहद महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं। इनमें 5.5 मिलियन टन हॉट मेटल और 5.3 मिलियन टन कच्चे इस्पात का उत्पादन शामिल है, जो अब तक के सर्वोच्च स्तर होंगे। चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि बोकारो की कार्यशक्ति इन लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम है।
हर छोटा प्रयास मिलकर..
निदेशक प्रभारी ने सभी स्तरों के कर्मचारियों से अपने-अपने स्तर पर योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर छोटा प्रयास मिलकर बड़े परिणाम देता है और टीम भावना ही औद्योगिक सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।

