Bokaro: भारतीय इस्पात प्राधिकरण के ठेका श्रमिको के वेज रिवीजन से संबद्ध राष्ट्रीय संयुक्त समिति इस्पात (एनजेसीएस) की मीटिंग गुरुवार को हुई। मीटिंग की जानकारी देते हुए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ(एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन A.W.A में 25% बढ़ोतरी का प्रस्ताव बैठक में रखा, जिसे सभी युनियनो ने कड़ी प्रतिक्रिया के साथ नकार दिया।
हलांकि प्रबंधन ने इशारा किया कि इस बढ़ोतरी को 50-60 प्रतिशत तक किया जा सकता है, मगर सभी युनियन ने एक स्वर से कहा कि सिर्फ A.W.A में इजाफे से बात नहीं बनेगी। कोल, डीवीसी की भांति सभी मजदूरो के लिए सेल वेज बने जिसमे ग्रेच्युटी,पेंशन सहित सभी प्रकार के भत्ते का प्रावधान हो। प्रबंधन इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुई।
इसी मुद्दे पर एनजेसीएस की अगली बैठक 15/06/2022 को पुनः होगी। युनियन की नाराजगी को देखते हुए प्रबंधन ने कहा कि अगली बैठक में हम तैयारी के साथ बैठक करेंगे और आम सहमती से ठोस निर्णय करेंगे।
राजेन्द्र सिंह ने सेल अध्यक्षा से की मुलाकात-
बैठक समाप्त होने के बाद राजेंद्र सिंह ने संध्या 5:30 बजे सेल अध्यक्षा से मुलाकात कर नियमित सेल कर्मचारियो के वेज रिवीजन के बचे हुए मुद्दो के निपटारे की बात रखी। सिंह ने कहा कि जैसे ही हमने रिवीजन पर हस्ताक्षर किया अधिकारियों का रिवीजन भी हो गया उनके सभी बकाये का भुगतान भी हो गया। मगर आज इतने दिनो के बाद भी रिवीजन का लाभ मजदूरो को नही मिल सका है। जिससे मजदूरो मे काफी निराशा एवम् रोष है।
एरियर, एच.आर.ए, रात्रि भत्ते जैसे कई मुद्दे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। पे-स्केल भी लागू नहीं हो पाया है। इसके अलावे सिंह ने साफ शब्दो मे सेल अध्यक्षा से मांग किया कि वेज रिवीजन आन्दोलन के कारण जिन कर्मचारियो का स्थानांतरण एवम् निलंबन किया गया है उन सभी कर्मचारियो का नो विक्टीमाइजेसन के तहत स्थानांतरण एवम् निलंबन अविलंब रद्द किया जाय। इस पर सेल अध्यक्षा ने वहा उपस्थित होने वाले निदेशक कार्मिक के.के.सिंह से इसका कारण पूछा तो जवाब मे के.के.सिंह ने कहा कि एनजेसीएस की बैठक नही होने के कारण इन सभी मुद्दो पर अभी तक निर्णय नही हो पाया है।
फिर सेल अध्यक्षा ने के.के.सिंह को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर जून माह मे ही सभी मुद्दे का निपटारा करें।