Bokaro: विश्व कैंसर जागरूकता दिवस (7 नवम्बर 2025) के अवसर पर बोकारो जिले के 154 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जन-जागरूकता के उद्देश्य से कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जांच कराई।
सिविल सर्जन ने बताया कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि कैंसर आज तेजी से फैलती हुई जानलेवा बीमारी बन चुकी है। एनसीडी कोषांग के माध्यम से जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर की नियमित जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत समेत पूरे विश्व में महिलाएं स्तन और सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं, जबकि मुख कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों में आम है। सरकार की प्राथमिकता है कि तीनों प्रकार के कैंसर की स्क्रीनिंग नियमित रूप से की जाए, ताकि शुरुआती अवस्था में पहचान कर इलाज शुरू किया जा सके।
कुल 3068 लोगों की जांच, 15 में मिले कैंसर के लक्षण
कैंप के दौरान कुल 1824 लोगों की मुख कैंसर, 768 की स्तन कैंसर, और 476 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। जांच के बाद 11 लोगों में मुख कैंसर और 4 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए गए, जिन्हें आगे की जांच के लिए उच्च संस्थान में रेफर किया गया।
सदर अस्पताल में उपलब्ध है मुंह के कैंसर की जांच और तंबाकू छुड़ाने की सुविधा
सदर अस्पताल बोकारो के दंत चिकित्सक डॉ. निकेत चौधरी ने बताया कि अस्पताल में मुख कैंसर की जांच सुविधा उपलब्ध है। सामुदायिक स्तर पर भी स्वास्थ्य पदाधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कैंसर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। साथ ही लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श और दवा की सुविधा दी जा रही है। डॉ. चौधरी ने कहा कि जिन व्यक्तियों में कैंसर की आशंका पाई जाती है, उन्हें तुरंत उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जाता है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में निकोटीन पैच की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे धूम्रपान या तंबाकू की लत छोड़ने में मदद मिलती है।

