Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के टू टैंक गार्डेन में संध्या लगभग 5:00 बजे एक कार तालाब में गिर गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार गार्डेन के पास खड़ी थी और आशंका है कि हैंडब्रेक नहीं लगाया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। कुछ लोगो का ये भी कहना है कि यह घटना रील बनाने के चक्कर में हुई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तालाब में ऐसे पहुंची कार – Video:
कार बिना किसी नियंत्रण के ढुलकते हुए तालाब में जा गिरी। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कार मालिक की पहचान नहीं हो सकी। सिटी थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल कार को थाने ले जाया गया है।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि कार मालिक और हादसे के कारणों की जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। शुरुआती अंदाजे में यह घटना लापरवाही के कारण हुई प्रतीत हो रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x