Bokaro: सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गुजरने वाले वाहन चालकों को कैट्स आई एवं रिफ्लेक्टिव टेप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कैट्स आई यह छोटे रिफ्लेक्टिव पॉइंट होते हैं जो सड़क पर लेन मार्कर और एज लाइन्स को उजागर करते हैं, जिससे ड्राइवर (चालक) को लेन-चेंज में मदद मिलती है।

वहीं, रिफ्लेक्टिव टेप जो कई स्थानों पर वाहनों, बैरिकेड, सड़क किनारे खड़े गाड़ियाँ, और सड़क के मुड़ वाले हिस्सों पर चमकीले टेप लगाए जाते है ताकि रात में दुर्घटना-संभावना कम हो। यह सीधी जागरूकता और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है।
इस दौरान राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां लोग आकर फोटो खिंचवा रहे थे। साथ ही गुजरने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा था उस वाहनों को लगाया जा रह था।



