Hindi News

सादे लिबास में पहुंची CBI, भीड़ ने कुछ और समझा! अफसरों से धक्का-मुक्की, तीन को मामूली चोट


बुधवार को हरला थाना अंतर्गत कालीबाड़ी के पास धनबाद स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। यह हंगामा तब हुआ जब सीबीआई की टीम एक बैंक के वाहन रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे। इस दौरान लोगो ने उग्र होकर रोकने की कोशिश की, जिससे तीन सीबीआई अधिकारियों को मामूली चोटें आईं।एफआईआर दर्ज, जांच जारी
घटना की पुष्टि करते हुए बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने हरला थाने में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सीबीआई की टीम ने आरोपी रिकवरी एजेंट को बैंक द्वारा एक जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए अवैध रूप से पैसे मांगने के लिए गिरफ्तार किया था।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
सूत्रों के अनुसार, झारखंड ग्रामीण बैंक से कर्ज लेकर एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर खरीदा था, लेकिन भुगतान में असमर्थ रहने पर चौधरी ने वाहन जब्त कर लिया। जब कर्जदार ने बकाया राशि चुकाकर बैंक से ट्रैक्टर की रिहाई का आदेश प्राप्त किया, तब भी चौधरी ने वाहन लौटाने के लिए अतिरिक्त धनराशि मांगी। पीड़ित ने सीबीआई को सूचना दी, जिसके बाद एक योजनाबद्ध अभियान के तहत चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

भीड़ ने की रोकने की कोशिश, सीबीआई टीम पर हमला
गिरफ्तारी के दौरान, जब सीबीआई टीम चौधरी को अपने वाहन में ले जा रही थी, तब कालीबाड़ी के पास भीड़ इकट्ठा हो गई और विरोध करने लगी। हंगामे के बीच तीखी बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई, जिसमें तीन सीबीआई अधिकारियों को खरोंचें आईं। हालांकि, टीम आरोपी को सफलतापूर्वक पूछताछ के लिए बोकारो निवास ले गई।

आवास पर छापा, ट्रैक्टर बरामद

बाद में, सीबीआई की टीम सेक्टर 9 स्थित चौधरी के घर पहुंची, जहां उन्होंने जब्त ट्रैक्टर को बरामद किया और मामले से जुड़े अन्य दस्तावेजों की तलाशी ली।

 

#CBI , #Bokaro , #Jharkhand , #CorruptionCase , #Dhanbad , #CrimeNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!