Education Hindi News

CBSE Board Exam 2023: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बोकारो के 15905 बच्चे होंगे शामिल, इतने है परीक्षा केंद्र


Bokaro: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षा में बोकारो के 15,905 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें 10वी के 8647 एवं 12वी के 7258 परीक्षार्थी है। समस्त जानकारी देते हुए बोकारो एवं गिरिडीह के CBSE सिटी कोऑर्डिनेटर सह चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान CBSE द्वारा निर्धारित सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।

शर्मा ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे विश्वास एवम एकाग्रता के साथ परीक्षा दे। सर्वप्रथम प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े , तत्पश्चात सभी का उत्तर दें। खुद की मेहनत पर भरोसा रखें। आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी आग्रह किया कि बच्चों पर परीक्षा का दबाव ना बनाये। एक खुशहाल वातावरण बनाये रखें।

बोकारो में इतने छात्र देंगे परीक्षा-
शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरिडीह में कुल 8 परीक्षा केंद्र है। जिसमे कुल 4079 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दशवीं बोर्ड में 3320 एवम बारहवीं की बोर्ड में 759 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोकारो में 20 परीक्षा केंद्र। बोकारो में कुल 69 विद्यालयों के 15,905 विद्यार्थी 20 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

बोकारो के परीक्षा केंद्र-
सरस्वती विद्या मंदिर- सेक्टर-3, चिन्मय विद्यालय सेक्टर-5, हॉली क्रॉस बालीडीह, पिट्स मॉडर्न गोमिया, डी ए वी ढोरी, जी जी पी एस चास, जी जी पी एस सेक्टर-5, डी पी एस सेक्टर-4 ,डी पी एस चास, एम जी एम एच् एस सेक्टर-4, डी ए वी सेक्टर-4, डी ए वी स्वांग, बी आर एल डी ए वी भंडारीदाह, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5, पेंटाकोस्टाल असेम्बली स्कूल सेक्टर-12, क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डी ए वी तेनुघाट, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1सेक्टर-4, केंद्रीय विद्यालय सी टी पी एस चंद्रपुरा, केंद्रीय विद्यालय बी टी पी एस बोकारो थर्मल है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!