Education Hindi News

CBSE Class XII Results: पढ़ाई में बोकारो की लड़कियों का जवाब नहीं ! साइंस, आ‌र्ट्स व कॉमर्स सब में अव्वल


Bokaro: शहर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) स्कूलों में बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहतरीन रहा। सेक्टर 4 डीएवी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा दीपशिखा ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड कि परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर बोकारो आर्ट्स टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है।

इस बार साइंस स्ट्रीम में डीपीएस बोकारो की छात्रा साक्षी प्रिया और डीएवी कथारा की दीपिका कुमारी दोनों को 97.06 % अंक मिलें है। ज़िले में कॉमर्स स्ट्रीम में चिन्मय विद्यालय की सपना कुमारी और डीएवी सेक्टर 4 की अदिति बरनवाल ने 96.8% हासिल लिए है। वहीं आर्ट्स में जीजीपीएस बोकारो की छात्रा स्वाति कुमारी ने 97.02 % अंक प्राप्त कर बढ़िया प्रदर्शन किया है।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

359 छात्रों ने लाया 90 प्रतिशत से ऊपर अंक
बोकारो के छह प्रमुख स्कूलों के 359 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। सोमवार को घोषित परिणाम ने न केवल छात्रों को बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी गर्व से भर दिया है। इन चार स्कूलों – डीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय, जीजीपीएस और पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल – के कुल 329 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। ज़िले में सबसे ज्यादा डीपीएस के छात्र 90% या उससे ऊपर अंक प्राप्त किये है, उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी छात्रों की संख्या चिन्मया विद्यालय की है। डीएवी सेक्टर 4 के छात्रों ने भी इसबार उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है।

DPS Bokaro: 19 छात्रों ने लाया 95 % से ऊपर
डीपीएस बोकारो इस शैक्षणिक जीत में सबसे आगे है। स्कूल की छात्रा साक्षी प्रिया ने साइंस स्ट्रीम में उल्लेखनीय 97.6 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में, श्रीकृति केडिया ने 96.4 प्रतिशत लाया है। स्कूल के सभी 441 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जिनमें 19 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, और 139 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार, ने छात्रों को बधाई दी हैं।

Chinmaya Vidyalaya: शानदार प्रदर्शन
चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की 126 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। खुशी ने कला में 97 प्रतिशत, सपना कुमारी ने वाणिज्य में 96.8 प्रतिशत और आयुष राय ने विज्ञान में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। प्रिंसिपल सूरज शर्मा ने छात्रों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

Pentecostal School: 195 छात्रों में से 13 प्रतिशत को 90 % से ऊपर
पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल में के 195 छात्रों में से 13 प्रतिशत ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये और 60 प्रतिशत ने विशिष्टता हासिल की। प्रिंसिपल करुणा प्रसाद ने कहा कि प्रियांशु पाठक ने विज्ञान में बेहतरीन 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि प्रीति मुखर्जी ने कला में उल्लेखनीय 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

GGPS Bokaro: 40 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ऊपर
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) में अरुणिमा चक्रवर्ती विज्ञान में उत्कृष्ट 96.2 प्रतिशत लाकर आगे रहे, जबकि गौरव कुमार महतो ने वाणिज्य में 95.6 प्रतिशत हासिल किया हैं, और स्वाति कुमारी को कला में 97.2 प्रतिशत मिला, जो स्कूल में सबसे ज्यादा है। स्कूल के 40 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये I विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि हमें शिक्षा द्वारा एक ऐसी पीढ़ी को तैयार करना है जो कर्म पर विश्वास करती हो ना कि फल पर।

Ayyappa Public School: 79 छात्रों ने प्राप्त किये विशिष्ट अंक
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में, कुल 179 छात्रों ने विशिष्ट अंक प्राप्त कर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया है। प्रिंसिपल पी. शैलजा जयकुमार ने कहा कि श्रेया सिंह ने विज्ञान में 95.60% और हर्ष हरोदिया ने वाणिज्य में 95.60% अंक हासिल किए। 179 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक लाकर अपने स्कूल का नाम रौशन किया। विद्याथियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अभिभावकों के सर्पार्ट के कारण विद्यार्थी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

MGM Higher Secondary: 13 विद्यार्थियों को 95 % से ऊपर
एमजीएम हायर सेकेंडरी के छात्र मोहित कुमार साइंस स्ट्रीम में 96 प्रतिशत लाकर स्कूल में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि मान्या तिवारी ने कला में 91.2 प्रतिशत स्कोर किया है। प्रिंसिपल फादर रेजी सी वर्गीस ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा में 206 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 106 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन, 190 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 15 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 13 विद्यार्थियों ने 95 % व इससे अधिक प्रतिशत अंक हासिल किया।

DAV Public School: 60 बच्चों को 90% से ऊपर

डीएवी सेक्टर 4 के 12वीं बोर्ड मे शामिल लगभग 60 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने गुरुजन और माता-पिता का स्वप्न साकार किया। कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड में डीएवी का परचम लहराने वाले बच्चों में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर सुकन्या 96.2%, वाणिज्य में अदिति बरनवाल 96.8% और कला संकाय में दीपशिखा 98.4% अंकों के साथ अग्रणी रही।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!