Bokaro: डीपीएस बोकारो में चल रही सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। रांची, जमशेदपुर और बोकारो की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।
खिलाड़ियों ने दिखाया बेहतरीन कौशल
डीपीएस बोकारो परिसर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों के खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। गुरुवार को हुए मुकाबलों में प्रतिभागियों ने ड्रिब्लिंग, लॉन्ग पास और सटीक निशानेबाजी के साथ शानदार प्रदर्शन किया। बारिश के बीच कई रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें विभिन्न टीमों ने अपनी जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित की।
अंडर-14 में रांची, जमशेदपुर और बोकारो की टीमों का दबदबा
समाचार लिखे जाने तक अंडर-14 बालिका वर्ग में जेवीएम श्यामली, रांची ने दयावती मोदी सरायकेला को 21-02, बीवीसीवी जमशेदपुर ने बोकारो पब्लिक स्कूल को 07-04 से हराया। इसी तरह, बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 34-06, डीपीएस बोकारो ने महाबोधी ट्री स्कूल, गया को 18-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-17 और अंडर-19 के मुकाबले
अंडर-17 बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो ने त्रिभुवन स्कूल, पटना को 26-04 से, वहीं एमजीएम बोकारो ने बाल्डविन जमशेदपुर को 17-13 से मात दी। अंडर-19 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ ने टेंडर हार्ट, रांची को 10-02 से हराया। डीपीएस रांची और डीपीएस बोकारो ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को होगा समापन समारोह
प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को विजेता टीमों को पुरस्कृत कर किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय बास्केटबॉल बालिका टीम के कोच उमाकांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।