Hindi News

CCL coal mines: पोकलेन में लगी आग, अंदर बैठे ऑपरेटर की जिंदा जलकर मौत


Bokaro: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) ढोरी एरिया के एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी में कार्य के दौरान पोकलेन में आग लगने से ऑपरेटर की जलने से मौत हो गयी. यह घटना झारखण्ड के बोकारो जिले के बेरमो सब-डिवीज़न अंतर्गत फुसरो-चंद्रपुरा रोड स्तिथ सीसीएल परियोजना में हुई है. बताया जा रहा है कि पोकलैन में बैठा ऑपरेटर जिन्दा जल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. Video news

बताया जा रहा है कि सीसीएल की आउटसोर्सिंग बीएलए कंपनी का कार्य फायर जोन में चल रहा था. कार्य के दौरान पोकलेन में आग लगने से ऑपरेटर महेंद्र यादव की जलने से मौत हो गयी. पोकलेन में आग इतनी भयवाह थी कि महेंद्र को बचाने के लिए रेस्क्यू भी नहीं हो पाया. घटना के बाद टैंकर से पोकलेन में लगे आग को बुझाने का प्रयास जारी है. सीसीएल अधिकारी और काफी संख्या में मजदूर घटनास्थल पर पहुंच चुके है.

डीएसपी बेरमो सतीश चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!