■ ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी पैनी नजर
■ रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निदेश
■ उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ज़िला स्तरीय सभी अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ की बैठक
■ यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का निदेश। चास अनुमंडल क्षेत्र में तीन व बेरमो अनुमंडल क्षेत्र मे संचालित रहेंगे नियंत्रण कक्ष। ज़िला स्तर पर नियंत्रण कक्ष से रखी जाएगी सभी गतिविधि पर
■ जुलुस पर निगरानी हेतु 100 से अधिक जगहों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से भी रहेगी नजर। सभी का लाइव फुटेज जिला नियंत्रण कक्ष से देखा जायेगा।
■ अखाड़े तथा इनके वोलंटियर्स की सूची तैयार कर भेजने का निदेश। समय पर हो जुलूस कार्यक्रम
Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने रामनवमी त्योहार को लेकर ज़िला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी के साथ विस्तृत रूप से समाहारणालय स्थित सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा क्रम में बताया गया कि जो रूट निर्धारित किए गये है तथा समय दिया गया है उसी का अनुपालन किया जाय। सभी अखाड़े की सूची तथा इनके वोलेंटियर व प्रमुख चेहरे की सूची व मोबाइल नम्बर संधारित करने को कहा है। सभी थाना में एक प्रति व एक प्रति ज़िला मुख्यालय भेजने को निर्देशित किया गया।
■ सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाए-
चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चास प्रखंड में 20 अखाड़े तथा चंदनकियारी प्रखंड से 6 अखाड़े द्वारा जुलूस निकाला जाएगा जबकि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गोमिया प्रखंड से 28, जरीडीह प्रखंड से 17, क़समार प्रखंड से 20, पेटरवार प्रखंड से 22, बेरमो प्रखंड से 52, नावाडीह प्रखंड से 15 तथा चंदरपुरा प्रखंड से 20 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा। इसपर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी धर्मावलंबियों के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाए। इस बिंदु पर विचार विमर्श करने को कहा। साथ ही कहा कि बोकारो ज़िला में अब तक सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाया गया है। भाईचारे की मिशाल को क़ायम रखते हुए राम नवमी त्योहार भी शांति स्वरूप समाप्त होगा इसी भावना को संप्रेषित किया जाना सर्वोत्तम समाज का परिचायक है।
■ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, साम्प्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट पर ज़िला प्रशासन का पैनी नज़र-
यातायात एवं विधि व्यवस्था संधारन महत्वपूर्ण बिंदु है। राम नवमी के दिन यातायात दुरुस्त रहे इसके लिए ज़िला परिवहन पदाधिकारी विशेष तौर पर ध्यान रखेंगे। विधि व्यवस्था के पुख़्ता प्रबंध रहेंगे। पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, साम्प्रदायिक भावना को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट पर ज़िला प्रशासन का पैनी नज़र रहेगा। सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लैट्फ़ॉर्म पर निगरानी रहेगी। यदि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसी पोस्ट दिखेगी तो सम्बंधित पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।
जुलुस पर निगरानी हेतु 100 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है ताकि उपद्रव्यियों से आसानी से निपटा जा सके। साथ ही ड्रोन से भी रहेगी जुलूस पर पैनी नजर। सभी का लाइव फुटेज जिला नियंत्रण कक्ष से देखा जायेगा तथा स्थिति से निपटने मे त्वरित कार्य किया जायेगा।
उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने ज़िला के आम नागरिकों से अपील किया है की राम नवमी का त्योहार सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएँ। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराना सभी की ज़िम्मेवारी है और आशा करता हूँ सभी कोई मिलजुल कर त्योहार की ख़ुशियाँ बाँटेंगे। ज़िला वासियों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहार्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सिटी कुलदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पुरुषोत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो सतीश चंद्र झा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सभी थाना प्रभारी व अखाड़ों के संचालक उपस्थित थे।