Bokaro: दुर्गा पूजा को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना परिसरों में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्य, समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाये, क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। पूजा पंडाल में किसी प्रकार की साज सज्जा न हो, मेला का आयोजन नहीं होगा। प्रसाद वितरण प्रतिबंधित रहेगी, पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करें,मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
पूजा समितियों को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अविलंब थाना को सूचना दें। सभी कमेटी को कहा दुर्गा पूजा आस्था के साथ शांतिपूर्वक मनाएं। शांति समिति की बैठक गोमिया थाना परिसर, आइईएल थाना परिसर, कसमार थाना परिसर समेत अन्य थानों में हुई।
बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत थाना परिसरों में आम जनों को विधिक की जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने लोगों के अधिकार से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित अहर्ता के संबंध में भी विस्तार से बताया।