Bokaro: चिन्मय विद्यालय, बोकारो में शुक्रवार को ज्ञान विज्ञान मेला 2025 का शानदार आयोजन किया गया। प्री-नर्सरी से 12वीं तक के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कला, कौशल और नवाचार से सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुई। मुख्य अतिथि, चिन्मय मिशन, बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के लिए बधाई दी।
विद्यार्थियों के स्टॉल और प्रदर्शन
मेला में प्री-नर्सरी से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने 26 स्टॉल लगाए। अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, गणित, अर्थशास्त्र, स्पोर्ट्स, सेवा, एआई, समाजशास्त्र और कला विभाग के स्टॉल ने दर्शकों का ध्यान खींचा। विशेष रूप से स्पोर्ट्स और एआई स्टॉल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
ज्ञान और आत्मविश्वास की सीख
स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने कहा कि शिक्षक द्वारा दी गई जानकारी और ज्ञान विद्यार्थियों में बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास पैदा करता है। ज्ञान और विज्ञान के माध्यम से बच्चों को समाज में खुद को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।
कल्पनाशीलता और नवाचार का उत्सव
सचिव महेश त्रिपाठी ने बताया कि मेला केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशीलता, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच का उत्सव है। प्रत्येक मॉडल और प्रोजेक्ट बच्चों की मेहनत और नवाचार का प्रतीक है। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।

