Bokaro: ठंडी रविवार की सुबह बोकारो की सड़कों पर एक शानदार माहौल था, जब लगभग 5,000 लोग उत्साह और मुस्कान के साथ हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन पर इकट्ठा हुए। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की इस अनोखी पहल ने बोकारो मॉल से गांधी चौक तक आधे किलोमीटर के सड़क के हिस्से को खुशी, फिटनेस एक्टिविटी और कम्युनिटी सेलिब्रेशन से भर दिया। लगभग तीन घंटे तक, यह इलाका शहर का दिल बन गया, जो संगीत, बच्चों की हंसी और सभी की सक्रिय भागीदारी से धड़क रहा था। लोगों ने खूब मज़े किए और यादगार पल बनाए।
बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिलने के बाद शुरू किया गया हैप्पी स्ट्रीट शीतकालीन मौसम का एक प्रमुख आयोजन बन चुका है। सर्दियों में हर रविवार चंद घंटे के लिए आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम नागरिकों को स्वस्थ, सक्रिय और सामाजिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में शामिल एक स्थानीय महिला ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके बच्चों के लिए यह अनुभव बेहद आनंददायक और सीखने वाला रहा तथा उन्होंने बोकारो और आयोजकों को बधाई दी। पहली बार बोकारो के इस आयोजन में शामिल हुए बीएसएल के कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) प्रिय रंजन ने कहा कि यहां का जोश और जीवंत माहौल उन्हें भी ऊर्जावान महसूस करा रहा है। उन्होंने कहा कि संयंत्र के बाहर भी जीवन है, जिसे पूरे उत्साह के साथ जीना जरूरी है।
पूरी सड़क एक रंग-बिरंगे मनोरंजन क्षेत्र में तब्दील हो गई, जहां फिटनेस डांस, लाइव बैंड, गेम शो और खेल गतिविधियों ने सबका ध्यान खींचा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने जॉगिंग, साइक्लिंग, स्केटिंग और नृत्य का आनंद लिया। बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो-कराटे और तीरंदाजी जैसे खेल भी खास आकर्षण रहे।
प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का उद्देश्य हर नागरिक को खुश और स्वस्थ रखना है तथा इस खुशी को पूरे बोकारो में फैलाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा और राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी एवं बीएसएल के लिंक डायरेक्टर आलोक वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजश्री बनर्जी (ईडी-एचआर), प्रिय रंजन, डॉ. बी.बी. करुणामय (ईडी-मेडिकल), अनूप कुमार दत्त, सीजीएम (टीए), सीजीएम मेडिकल डॉ. आनंद और डॉ. अनिंदा मंडल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने 2022 से लगातार हैप्पी स्ट्रीट आयोजित करने के लिए बीएसएल नगर प्रशासन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि सड़कें सिर्फ वाहनों के लिए नहीं, बल्कि उत्सव और आनंद के लिए भी होती हैं। तनाव जीवन का हिस्सा है, लेकिन ऐसे आयोजन जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली भरते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने बच्चों और नागरिकों के साथ समय बिताया तथा क्रिकेट और पेंटिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ाया।

