पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को लोगों को राहत देने वाला फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) हटाने जा रही है। जिससे झारखण्ड समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी गिरावट आएगी।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर से 8 रुपए और डीजल पर से 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। यह फैसला आज रात 12 बजे से देशभर में लागू होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि, “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।”
वित्त मंत्री घरेलू गैस सिलेंडर के संबंध में कहा कि, ‘इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर 12 सिलेंडर तक की सब्सिडी देंगे।