Hindi News Politics

चुनावी धमाका: चंदनक्यारी में भाजपा-आजसू गठबंधन की हवा निकली, अमर-उमा टकराने को तैयार


Bokaro: आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) और आजसू (AJSU-P) गठबंधन ने राज्य में मजबूती से चुनाव लड़ने की योजना बनाई है, लेकिन चंदनक्यारी क्षेत्र में इस गठबंधन की सारी गणनाएं विफल होती नजर आ रही हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पिछले विधानसभा चुनावों में यहां दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला हुआ है, और इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं दिख रही। अमर बाउरी, जो वर्तमान में चंदनक्यारी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष हैं, ने साफ संकेत दिए हैं कि वह फिर से इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

चंदनक्यारी से चुनाव लड़ने की घोषणा
अमर बाउरी ने स्पष्ट किया है कि वह चंदनक्यारी से ही चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि चंदनक्यारी से ही उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई है और यहीं से वह आगे भी अपनी राजनीतिक गतिविधियों को जारी रखेंगे। उनके इस बयान ने न केवल क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचाई है, बल्कि उनके समर्थकों में भी जोश भर दिया है।

आजसू के उमाकांत रजक भी मैदान में
दूसरी ओर, आजसू के पूर्व विधायक उमाकांत रजक भी चंदनक्यारी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। इससे भाजपा-आजसू गठबंधन में दरार की संभावना और बढ़ गई है। दोनों नेताओं के चुनाव लड़ने के फैसले ने गठबंधन की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उमाकांत रजक नें कहा कि जनता की मांग पर वह चंदनक्यारी विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। यहां की जनता ने अमर बाउरी के कार्यकाल की समीक्षा कर यह जान लिया है कि जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ था उसका 10 परसेंट भी पिछले 10 साल में नहीं हुआ। इसलिए अब यहां की जनता की वह पहली पसंद हो गए। जनता का दबाव है कि वह चुनाव लड़े। चंदनक्यारी में जमीनी स्तर पर भाजपा कमजोर पड़ गई है। चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी की हार निश्चित है।

चंदनक्यारी की जनता को चेतावनी
अमर बाउरी ने अपने बयान में यह भी कहा कि चंदनक्यारी की जनता को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग उनके विकास कार्यों से परेशान हैं और जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा चंदनक्यारी समेत पूरे झारखंड में जीत दर्ज करेगी। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

 

 

#चंदनक्यारी #अमरबाउरी #विधानसभाचुनाव2024 #भाजपा #आजसू #झारखंडराजनीति #राजनीतिकखबरें #चुनावीघोषणा

#Chandankyari #AmitBauri #AssemblyElections2024 #BJP #AJSU #JharkhandPolitics #PoliticalNews #ElectionStrategy


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!