Bokaro: हरियाणा में आयोजित U-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में चंदन यादव ने रजत पदक जीतकर बोकारो और झारखंड का मान बढ़ाया है। बोकारो के विधायक और झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने अपने आवास पर पहलवान को शॉल पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
रितुडिह में बैद्यनाथ प्रसाद (लालू जी) के नेतृत्व में पहलवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद सिटी पार्क संकट मोचन मठ पहलवान अखाड़ा, बोकारो में भाजपा नेताओं परिंदा सिंह, कुमार अमित, धर्मबीर सिंह, प्रगति शंकर, सुधा सिंह, अर्चना सिंह, सुनील महतो, और उतेल यादव ने पहलवानों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस स्वागत कार्यक्रम में ललन शर्मा, रामजीत यादव, मिर्त्युजय कुमार, मुन्ना दुबे, अभिनाश सिंह, बिक्की गुप्ता, सोम्पी गुप्ता, चिंटू कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार, बादल कुमार, प्रभाकर यादव, मुन्ना और संकट मोचन मठ के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संतोष बरनवाल ने सभी को हार्दिक अभिनंदन किया।