Bokaro: चंदनक्यारी के विधायक उमाकांत रजक को गुरुवार सवेरे अचानक तबियत खराब होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके पुत्र मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xतबियत में अचानक गिरावट
पुत्र मुकेश कुमार के अनुसार, विधायक की तबियत सुबह 5 बजे उनके घर में अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह जब वह उठे तो उन्हें उल्टियां होनी शुरू हुई और धीरे-धीरे तबीयत और भी खराब होते चली गई।
चिकित्सा टीम का उपचार
अस्पताल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर ने जानकारी दी कि विधायक को कमजोरी, उल्टी और अन्य कारणों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया। चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है और वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।
जिस अस्पताल में वह भर्ती हैं वहां समर्थकों की भीड़ जमा नहीं हो, और अन्य मरीज परेशान नहीं हो, इसलिए लोगों से अस्पताल का नाम छिपाया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x