Bokaro: माननीय चंदनकियारी विधायक उमाकान्त रजक ने शनिवार को उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा से मुलाकात कर भू-अधिकार संबंधी धारा-87 के तहत वर्षों से लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि भूमि विवादों के मामलों में किसानों को बार-बार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे वे अत्यधिक परेशान हैं। इन मामलों में तारीख-दर-तारीख मिलती रहती है और न्याय की प्रक्रिया अत्यधिक विलंबित हो रही है।
ज्ञापन प्राप्त करते हुए उपायुक्त ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी (एएसओ) के साथ समीक्षा बैठक कर धारा-87 के मामलों की शीघ्र सुनवाई और निष्पादन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जाएगी।