Bokaro: चंदनक्यारी प्रखंड में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में उपायुक्त, बोकारो, कुलदीप चौधरी ने जाँच का निर्देश दिया है। स्पेशल डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता और चंदनक्यारी बीडीओ को जाँच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। उपायुक्त ने इस मामले को संजदगी से लिया है।
चंदनक्यारी के रंगमटिया से गलगलटांड के बीच बन रही सड़क पर यह पुल रंगमटिया जोड़ियां पर बनाया जा रहा था जो ढह गया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है, जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने दावा किया है कि शटरिंग पाइप कमजोर पड़ने से यह घटना घटी है।
पुल की ढलाई (कास्टिंग) एक सप्ताह पहले की गई थी। इसकी लंबाई करीब 45 फीट और 30 फीट चौड़ी है। रंगमटिया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 2019 में सड़क और पुल निर्माण को मंजूरी दी गई थी। दो साल पहले काम शुरू हुआ था। सड़क करीब पांच किलोमीटर लम्बी है। इसका निर्माण 16 करोड़ रुपये के बजट से किया जा रहा है।