Chandankyari: चंदनक्यारी के सहारजोरी पंचायत में हुए पंचायत-स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कि चर्चा जोरों पर है। लोगों ने खासकर युवाओं ने क्रिकेट मैच का खूब आनंद उठाया। टाइगर ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में मुकाबला सहारजोरी और बड़ाजोर पंचायत के बीच हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ाजोर ने 10 ओवर में 71 रन बनाए जवाब में सहारजोरी ने 4 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से मुकाबला को जीत लिया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी उपस्थित हुए। उन्होंने विजेता तथा उप विजेता टीम को कप तथा खस्सी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज चंदनकियारी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।
बाउरी ने कहा कि उन्होंने बतौर खेलमंत्री अपने कार्यकाल चंदनकियारी में स्टेडियम से लेकर राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक से लेकर बोर्डिंग आर्चरी की व्यवस्था चंदनकियारी में करवाया। जिसका फल आज देखने को मिल रहा है। मुझे उम्मीद है सहारजोरी के खिलाड़ी भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना विधानसभा का नाम रोशन करेंगे। टूर्नामेंट में बहेतरीन प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु रजवार को मैन ऑफ द सिरीज़, बबलू माहथा को मैन ऑफ द मैच, बडाजोर टीम के दिलीप गोप को स्पेशल प्लेयर के रूप में कप देकर नवाजा गया।
मैच में अंपायर की भूमिका में गौतम माहथा एवं परीक्षित माहथा थे। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मुखिया प्रत्याशी राजेश राज माही, भाजपा नेता त्रिलोचन झा, संजय माहथा, तुलसी तिवारी, मंटू रवानी, रामलाल माहथा, भूदेव माहथा,नरेश माहथा, सुभाष दास ,गौराचंद बाउरी ,सिदान रजवार, अश्विनि माहथा , छकन माहथा आदि उपस्थित थे।