Bokaro: चंद्रपुरा चैप्टर ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट ने बोकारो क्लब में एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टीडीएस और टीसीएस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रवक्ता राकेश सिन्हा और विवेक रंजन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित टैक्स रिफॉर्म में टीडीएस/टीसीएस की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है, जिससे कॉस्ट अकाउंटेंट्स के लिए नए अवसर खुल रहे हैं। चंद्रपुरा चैप्टर के सेक्रेटरी मनोज मधुकर ने बताया कि यह टैक्स रिफॉर्म हमारे पेशे के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यशाला में चंद्रपुरा चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक रंजन के साथ सदस्य आरके शुक्ला, जितेंद्र कुमार, एमडी रजी और शैलेश ने भी भाग लिया। इसके अलावा, धनबाद, जमशेदपुर, पटना सहित विभिन्न स्थानों से आए कॉस्ट अकाउंटेंट्स और स्थानीय पेशेवरों ने भी इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यशाला ने न केवल पेशेवरों को नई जानकारियों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें आने वाले टैक्स सुधारों के संभावित प्रभावों से भी परिचित कराया।