मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़ी एवं छोटी वाहनों के परिवहन को लेकर मार्ग परिवर्तन किया गया है. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 06 गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतगणना (दिनांक 04.06.2024) को बाजार समिति आइ.टी.आइ. मोड़ चास स्थित मतगणना में निर्धारित है, जिसके मद्देनजर बड़ी एवं छोटी वाहनों के परिवहन मार्ग में निम्न परिवर्तन किया गया है। –
बड़ी वाहन (यथा-बस, ट्रक आदि) धनबाद से पुरुलियाः- धनबाद से पुरुलिया जानेवाली बड़ी वाहन तेलमच्चो ब्रीज से दाहिने मुड़कर सेक्टर 11 होते हवाई अड्डा आयेंगे वहाँ से दाये मुड़कर नया मोड़ आयेंगे, वहाँ से उकरीद मोड़ होते पुरुलिया जायेंगे।
धनबाद से राँचीः- धनबाद से रॉची जानेवाली बड़ी वाहन तेलमच्चो ब्रीज से दाहिने मुड़कर सेक्टर 11 होते नया मोड़ आयेंगे वहाँ से बालीडीह होते हुए रॉची जायेंगे।
पुरुलिया से धनबादः- पुरुलिया से धनबाद जानेवाली बड़ी वाहन आई०टी०आई० मोड़ से बॉये मुड़कर नया मोड़ चौक आयेंगे, वहाँ से हवाई अड्डा आयेंगे, वहाँ से बॉये मुड़कर सेक्टर-11 होते तेलमच्चों ब्रीज होते धनबाद जायेंगे।
पुरुलिया से रॉचीः पुरुलिया से रॉची जानेवाली बड़ी वाहन आई०टी०आई० मोड़ से बॉये मुड़कर एन०एच० होते हुए बालीडीह होकर रॉची जायेंगें।
रॉची से धनबादः- रॉची से धनबाद जानेवाली बड़ी वाहन नयामोड़ से दाये हवाई अड्डा जायेंगे, हवाई अड्डा से बाये मुड़कर सेक्टर-11 होते तेलमच्चो ब्रीज होते धनबाद जायेंगे।
रॉची से पुरुलियाः- रॉची से पुरुलिया जानेवाली बड़ी वाहन उकरीद मोड़ से पुरुलिया के लिए प्रस्थान करेंगें।
छोटी वाहनः-
धनबाद से पुरुलियाः- धनबाद से पुरुलिया जानेवाले छोटी वाहन जोधाडीह मोड़ से दाहिने मुड़कर महावीर चौक होते हुए धर्मशाला मोड़ से सीधे आई०टी०आई मोड़ होते हुए पुरुलिया जायेगें।
धनबाद से राँचीः- धनबाद से रॉची जानेवाले छोटी वाहन जोधाडीह मोड़ से दाहिने मुड़कर महावीर चौक होते धर्मशाला चौक जायेंगे, वहाँ से दाहिने मुड़कर गरगा पुल, नयामोड होते हुए रॉची जायेंगे।
पुरुलिया से धनबादः पुरुलिया से धनबाद जानेवाले छोटी वाहन आई०टी०आई० से बॉये मुड़कर धर्मशाला चौक से सीधे महावीर चौक होते जोघाडीह मोड़ से बॉये मुड़कर धनबाद जायेंगे।
पुरुलिया से रॉचीः पुरुलिया से रॉची जानेवाले छोटी वाहन आई०टी०आई० से बॉये मुड़कर बी०एम०पी० मोड़ होते हुए रॉची जायेगें।