Hindi News Politics

BJP के रायसुमारी कार्यक्रम में बवाल: बोकारो विधानसभा के प्रत्याशी चयन में गहरा विवाद, वोटिंग में खेला करने का आरोप


Bokaro: बोकारो विधानसभा से प्रत्याशियों की सूची भेजने के लिए भाजपा कार्यकर्ता रायशुमारी के कार्यक्रम में जुटे। बैठक में प्रत्याशियों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से तीन दावेदारों की सूची मांगी जा रही थी। इस प्रक्रिया को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ-साथ असंतोष भी देखा गया। VIDEO:

वोटिंग लिस्ट से नाम काटे जाने पर कार्यकर्ताओं में नाराज़गी 

कई भाजपा कार्यकर्ता इस बात से नाराज़ दिखे कि उनकी वोटिंग लिस्ट से नाम काट दिया गया था। इस कारण, बैठक के दौरान असंतोष का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय पर सवाल उठाए और अपनी नाराजगी जाहिर की। वोटिंग की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी की शिकायतें भी सामने आईं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सिर्फ दो काउंटर पर हुई 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं की वोटिंग 

बैठक के दौरान 9 मंडलों के कार्यकर्ताओं की वोटिंग के लिए केवल दो काउंटर बनाए गए थे, जिससे मतदान में देरी हुई। इस देरी को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी असंतोष रहा, और उन्होंने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

आरोप: अपना पक्ष मजबूत करने के लिए वोटिंग लिस्ट से कैयो का नाम हटा

इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आरएन ओझा, ऋतू रानी सिंह व कई कार्यकर्ताओ का नाम वोटिंग लिस्ट से हटाने पर भी विवाद हुआ। ओझा ने आरोप लगाया कि बोकारो विधायक बिरंची नारायण उन्हें पसंद नहीं करते, इसी वजह से उनका नाम जानबूझकर वोटिंग लिस्ट से हटाया गया। इस घटना ने बैठक को और भी अधिक तनावपूर्ण बना दिया।

Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BJP #BokaroAssembly #RaisumariProgram #BJPMeeting #BokaroElection #CandidateSelection #PoliticalTension #BJPWorkers #VoterListControversy #RNOjha #BokaroVidhayak #BJPLeadership #BokaroPolitics #BJPNews #PoliticalUpdates #भाजपा #बोकारोविधानसभा #रायसुमारीकार्यक्रम #भाजपाबैठक #बोकारोचुनाव #प्रत्याशीचयन #राजनीतिकतनाव #भाजपाकार्यकर्ता #वोटरलिस्टविवाद #आरएनओझा #बोकारोविधायक #भाजपानेतृत्व #बोकारोराजनीति #भाजपाखबर #राजनीतिकअपडेट


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!