Bokaro: विश्व स्तनपान दिवस पर स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिला समाज कल्याण एवं वर्ल्ड विजन इंडिया बोकारो के संयुक्त पहल पर जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि यह जागरूकता रथ आगामी सात दिनों तक चास प्रखंड के विभिन्न पंचायतों – गांवों में जाकर स्तनपान के प्रति गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को जागरूक करेगी। उन्हें स्तनपान के महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी। जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को मां का पहला दूध अवश्य पिलाना चाहिए।
शिशु को कम से कम छह माह तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए। क्योंकि शिशु के लिए मां का दूध सबसे उपयुक्त आहार है। मां के दूध में शिशु के लिए आवश्यक पोषक तत्व,विटामिन,प्रोटीन एंटीबाडीज (रोग प्रतिरोधक कारक) मौजूद होते हैं। जो शिशु के संपूर्ण विकास और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, गोमिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका कुमारी, चास शहरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजकिशोरी खलखो, वर्ल्ड विजन से अनिल कश्यप, बुबाई, नितिन एवं महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे ।