Bokaro : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए चास नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जायेगा। सभी प्रकार के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में घूम-घूम कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उक्त बात जानकारी अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि जिस दुकान के मालिक एवं प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मी कोरोना वैक्सीनेशन नहीं लगाया है, उन्हें टीका लगवाने का काम चास नगर निगम के द्वारा किया जाएगा। उनके दुकान, प्रतिष्ठानों के बाहर पहचान हेतु चास नगर निगम के द्वारा ” सुरक्षित दुकान, हमने लिया हैं कोरोना का टीका ” का स्टीकर भी लगाया जाएगा।

साथ ही बताया कि जिस दुकान के मालिक एवं कर्मियों ने अभी तक टीका नहीं लगाया है। वैसे दुकान के मालिक एवं कर्मियों को नि:शुल्क टीका लगाने में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल से दुकान में जाने वाले ग्राहक को भी पता चल जाएगा कि दुकानदार सुरक्षित है या नहीं ताकि संक्रमण का मामला बढ़ ना सके।
