Bokaro: नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री व दाखिले की प्रक्रिया शुरू होते ही संभावित प्रत्याशियों में उत्साह देखने को मिला। पहले ही दिन बोकारो जिले के दोनों नगर निकाय क्षेत्रों से कुल 198 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।

महापौर पद के लिए कुल 16 प्रत्याशियों
चास नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र लिया। इनमें विकास कुमार पाण्डेय, मंजूर अंसारी, राज कुमार, प्रदीप वर्मन, बिनोद कुमार, अमर कुमार चौरसिया, प्रिया चौरसिया, सुनील कुमार महतो, उमेश ठाकुर, सावित्री देवी, अनिल कुमार वर्मा, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, अरबिंद कुमार, अम्भ सिंह, निधि कुमारी और निमाई महतो शामिल हैं। वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए 116 उम्मीदवारों ने प्रपत्र खरीदे।
प्रशासन के कड़े इंतजाम
नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। एसडीओ कार्यालय, चास परिसर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग की गई है। इसके तहत केवल प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक और सीमित संख्या में समर्थकों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

प्रशासन ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चार फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।


