Bokaro: कहने को तो नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) दलगत आधार पर नहीं होने हैं, लेकिन चास नगर निगम (Chas Nagar Nigam) की ‘मेयर’ वाली कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए सियासी दलों के भीतर अंदरूनी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टी के कार्यकर्ता और दिग्गज नेता अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों ही खेमों में सरगर्मी सातवें आसमान पर है।
कांग्रेस: चार चेहरों ने पेश की दावेदारी
सेक्टर-1 स्थित बोकारो परिसदन में सोमवार को कांग्रेस जिला राजनीतिक मामले समिति (पीएसी) की बैठक हुई। यहां मेयर पद के लिए कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के सामने अपना ‘बायोडाटा’ पेश किया। दावेदारों ने अपनी सांगठनिक पकड़ और जनसमर्थन का हवाला देते हुए खुद को सबसे बड़ा ‘विजेता’ बताया। दावेदारों के लिस्ट में चार नाम की चर्चा अधिक हुई। जिनमे अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, जमील अख्तर, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता और डी फोकस के गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु है। हालांकि, अंतिम मुहर से पहले स्थानीय विधायक की ‘मंशा’ और प्रदेश समिति की हरी झंडी का इंतजार है।
BJP: 25 को होगी रायशुमारी
उधर, भाजपा खेमे में तो दावेदारों की फौज कांग्रेस से भी लंबी नजर आ रही है। चुनावी सुगबुगाहट तेज होते ही संभावित उम्मीदवार अब फेसबुक और व्हाट्सएप पर ‘हाथ जोड़े’ और जनता की सेवा का संकल्प लेते दिखने लगे हैं। भाजपा के गलियारों में फिलहाल चार नामों की गूंज सबसे ज्यादा है: पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, परिंदा सिंह, संजय त्यागी और ऋतू रानी सिंह रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
मंथन की तारीख तय: बताया जा रहा है कि 25 तारीख को पार्टी के नेताओं के बीच रायशुमारी होगी। स्थानीय विधायकों की अनुशंसा से नाम तय होगा।

सियासी चर्चा:
भले ही बैलेट पेपर पर पार्टी का सिंबल न हो, लेकिन पर्दे के पीछे की ये ‘नूराकुश्ती’ बता रही है कि चास का मेयर चुनाव इस बार बेहद रोमांचक होने वाला है। चास के लोगो की माने तो राजनितिक पार्टियों का कैंडिडेट जो भी हो, फिलहाल पूर्व मेयर भोलू पासवान और डॉ विकास पांडेय कैंपेनिंग के जरिये अपनी धमक बना चुके है।

