Bokaro: चास नगर निगम चुनाव में महापौर पद को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन प्रपत्र बिक्री के पहले दो दिनों में ही बड़ी संख्या में दावेदार सामने आने से मुकाबला रोचक होता दिख रहा है। डॉक्टर, व्यवसायी, ठेकेदार, उद्यमी, गृहिणी और अनुभवी राजनेताओं सहित विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने दावेदारी पेश कर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।

आज भोलू पासवान, अबिनाश कुमार समेत 20 उम्मीदवार
आज दूसरे दिन महापौर पद के लिए कुल 20 उम्मीदवारों ने प्रपत्र लिया। प्रमुख नामों में गोपाल मुरारका, मो. इमरान, मो. इस्तियाक अहमद, राज किशोर गोप, विनोद मंडल, पूर्व महापौर भोलू पासवान, विकाश कुमार, मोहम्मद सुल्तान, जवाहर प्रसाद, साधु शरण गोप, उमेश प्रसाद गुप्ता, पूर्व उपमहापौर अबिनाश कुमार, जमील अख्तर, रीतु रानी सिंह, मो. रफिक अंसारी, परिन्दा सिन्हा, अरबिन्द कुमार राय, मो. फैज अंसारी, कुसुम भारती और अब्दुल वाहिद खान शामिल हैं। दूसरे दिन वार्ड पार्षद पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदे।
दो दिनों में 36 उम्मीदवार
मीडिया सेल के अनुसार, दो दिनों में कुल 36 इच्छुक प्रत्याशियों (जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं) ने महापौर पद के लिए नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए। पहले दिन महापौर पद के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने प्रपत्र लिया। इनमें विकास कुमार पाण्डेय, मंजूर अंसारी, राज कुमार, प्रदीप वर्मन, बिनोद कुमार, अमर कुमार चौरसिया, प्रिया चौरसिया, सुनील कुमार महतो, उमेश ठाकुर, सावित्री देवी, अनिल कुमार वर्मा, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, अरबिंद कुमार, अम्भ सिंह, निधि कुमारी और निमाई महतो शामिल हैं। वहीं, पहले दिन वार्ड पार्षद पद के लिए 116 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चास अनुमंडल कार्यालय परिसर में बैरिकेडिंग कर केवल प्रत्याशी, प्रस्तावक और सीमित समर्थकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और जमा करने की प्रक्रिया 4 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


