Bokaro: चास नगर निगम (CMC) के मेयर पद के लिए नामांकन शुरू होते ही भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दावेदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी है मानो टिकट नहीं, सत्ता की चाबी बांटी जा रही हो। चुनाव भले ही गैर-दलीय हो, लेकिन पार्टी की खुशबू साफ महसूस हो रही है। अभी किसी नाम पर मुहर नहीं लगी, फिर भी प्रचार पूरे शबाब पर है क्योंकि राजनीति में “पहले प्रचार, बाद में टिकट” भी एक आज़माया हुआ फॉर्मूला है।

चुनावी माहौल गरमाया
खासतौर पर महापौर पद को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की सक्रियता से चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के शुरुआती दिनों में ही दोनों प्रमुख दलों से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है।
इन भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ख़रीदा पर्चा
तीन दिनों में अब तक 41 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो चुकी है, जिनमें कई भाजपा और कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों के हैं। भाजपा की ओर से अबिनाश कुमार, परिंदा सिंह, रीतु रानी सिंह, कृष्णा राय, आरती राणा, विकास कुमार और अरबिंद कुमार ने मेयर पद के लिए पर्चा खरीदा है। वहीं कांग्रेस खेमे से मंजूर अंसारी, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, मोहम्मद सुल्तान, उमेश प्रसाद गुप्ता, जमील अख्तर और मो. रफिक अंसारी सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की है।

निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि…
सूत्रों के अनुसार दोनों दलों में समर्थित प्रत्याशी को लेकर रायशुमारी हो चुकी है और संभावित नाम राज्य समिति को भेजे गए हैं। हालांकि अभी किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इस असमंजस के बीच सभी दावेदार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा और कांग्रेस कब अपने समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा करती हैं।


