प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि) के तहत चास नगर निगम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा शार्ट लिस्टेड किया गया है। सोमवार को वीडियो संवाद के माध्यम से चास नगर निगम टीम ने पीएम स्व निधि के तहत किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन संबंधित मंत्रालय को दिया। इस प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मात्र 11 नगर निगमों को ही अवसर मिला। जिसमें चास नगर निगम भी शामिल था।
प्रेजेंटेशन कार्यक्रम की अगुवाई अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया। उनके साथ नगर मिशन प्रबंधक विशाल सिंह, महेंद्र महतो एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हो कि, कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा। लॉकडाउन में कई लोगों के रोजगार छिन गए और कई लोग अपने घर जाने को मजबूर हो गए। ऐसे में भारत सरकार ने इन लोगों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की। इन्हीं में से एक योजना पीएम स्वनिधि योजना है।
पीएम स्वनिधि योजना के द्वारा रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को आर्थिक मदद दिया गया। जिससे वह आपने काम-धंधे को फिर से शुरू कर सकें। इस योजना के तहत लोगों को सरकार बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का ऋण देती है जिसके द्वारा वह अपने काम को शुरू कर सकें।
चास नगर निगम के द्वारा अब तक 967 रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को 10,000 रूपए प्रति व्यक्ति कुल 9,67,00,000.00 रुपए का ऋण विभिन्न बैंको द्वारा मुहैया कराया गया है।