Chas Hindi News

Chas Nagar Nigam: ओबीसी सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा, चुनाव की तैयारी


Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए आयोग के निर्देशानुसार ट्रिपल टेस्ट के लिए चास नगर निगम क्षेत्र में ओबीसी संर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

उपायुक्त ने सर्वे कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे कार्य पूरा हो गया है। निगम क्षेत्र में लगभग 36,000 हाउस होल्ड है। शत प्रतिशत घरों का सर्वे हो गया है। डाटा इंट्री का कार्य प्रगति पर है। इस पर उपायुक्त ने अब तक हुए डाटा इंट्री के संबंध में पूछा, कहा कि अब तक 1600 डाटा इंट्री हुआ है। उपायुक्त ने अतिरिक्त कंप्यूटर आपरेटर लगाकर डाटा इंट्री के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस पर एएमसी ने कहा कि निगम के छह एवं पंचायती राज कार्यालय से प्राप्त आज 14 कंप्यूटर आपरेटर की प्रतिनियुक्ति हुई है। डाटा इंट्री कार्य को ससमय पूरा कर लिया जाएगा। अद्यतन जारी मतदाता सूची में दर्ज नामों के साथ सर्वे में उपलब्ध नामों की मैपिंग की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

मतदान केंद्रों का प्रारूप हुआ प्रकाशित

उधर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम ने बताया कि मतदान केंद्र प्रारूप का प्रकाशन ‘फार्म ए’ में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) सह उपायुक्त द्वारा कर दिया गया है। मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरों, चास – बेरमो प्रखंड सह अंचल कार्यालय, दोनों अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दिया गया है। अगर किसी मतदाता का कोई दावा – आपत्ति हो तो, वह एक सप्ताह के अंदर अपना दावा – आपत्ति चास एवं बेरमो बीडीओ के समक्ष दर्ज करा सकते है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!