Bokaro: राज्य निर्वाचन आयोग ने निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को विधिवत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चास नगर निगम में इस बार महिला ही महापौर की कुर्सी पर बैठेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा किये गए घोषणा के साथ ही संभावित उम्मीदवारों ने भागदौड़ शुरु कर दी है। वही निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी रेस हो गया है।
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को प्रस्तावित नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो निर्वाचन को लेकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित क्षेत्र के बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ को संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही, मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों/सुरक्षा कर्मियों आदि के पहुंचने को लेकर सुगम रूट चार्ट तैयार करने को कहा।
इस दौरान सभी आवश्यक बातों का ध्यान रखने, केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने एवं सेक्टर पदाधिकारियों को लेकर भी होम वर्क करने को कहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चास को एसडीपीओ से समन्वय कर संबंधित क्षेत्रों में चेकनाका अधिष्ठापन को लेकर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। वहीं, माडल मतदान केंद्र भी चिन्हित करने को कहा।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में जितने भी लंबित वारंट हैं, उसका तामिला शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निर्वाचन कोषांग गठित करने को मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को निर्देश दिया। साथ ही, बीडीओ/सीओ से समन्वय स्थापित करते हुए रूट चार्ट तैयार करने, मतदान केंद्रों के अतिसंवेदनशील/संवेदनशील चिन्हित करने की बात कहीं। निर्वाचन को लेकर जो भी स्टैंडर्ड आपरेशनल प्रोसिड्यूर (एसओपी) हैं उसका पालन शत प्रतिशत करना है।
इससे पूर्व, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, नगर निगम चास एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में कुल 194 मतदान केंद्र हैं। मौके पर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के बीडीओ/सीओ, एसडीपीओ चास – बेरमो, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।