Bokaro: चास नगर निगम कार्यालय स्थित सभागार में गुरूवार को उपायुक्त विजया जाधव ने निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य/राजस्व संग्रह/शहरवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं/सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, डीडीएमओ शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी निगम के अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने क्रमवार निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश की। समीक्षा क्रम में निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई कार्य में लगे श्रमिकों द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने की बात सामने आई। इस पर उन्होंने सभी छह जोन में बौयोमैट्रिक मशीन अधिष्ठापित करते हुए आगामी 09 दिसंबर से सफाई श्रमिकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक दर्ज करना सुनिश्चित करने को कहा।
वहीं, सफाई कार्य से जुड़े एजेंसी को निगम क्षेत्र की साफ – सफाई सही से करने एवं खराब पड़ें टीपर, ट्रैक्टर एवं जेसीबी का 10 दिसंबर तक मरम्मत कार्य कराने को कहा। सभी 06 जोन के कर्मियों को साफ-सफाई के कार्य गुणवत्ता की मानीटरिंग की बात कहीं।
टोल फ्री नंबर का करें व्यापक प्रचार – प्रसार
उपायुक्त ने शहर में कचड़ा/गंदगी का उठाव नहीं होने पर आमजनों द्वारा की जाने वाली शिकायतों का त्वरित निष्पादन की बात कहीं। इस दौरान जारी टोल फ्री नंबर 18005723626 एवं निगम से प्राप्त सुविधाओं/सेवाओं एवं शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 18001202929 – 9234027898 का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। प्राप्त शिकायत – निष्पादन का विवरण पंजी में संधारण का निर्देश दिया।
एसडब्ल्यूएम – एसटीपी के कार्य को दें गति
उपायुक्त ने ठोस कचड़ा प्रबंधन – सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधिष्ठापन के दिशा में संचालित कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त से इस दिशा में किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों प्लांटों के अधिष्ठापन को लेकर भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उपायुक्त ने कार्यों को गति देने का निर्देश दिया।
धावा दल का करें गठन,लगाएं जुर्माना
उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में नगर निगम को धावा दल गठन करते हुए शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों, सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर प्रावधान के तहत जुर्माना लगाने एवं शहर को सुंदर – व्यवस्थित करने के दिशा में सकारात्मक कार्य करने को कहा। उन्होंने वार्ड कार्यालयों का संचालन नियमित करने एवं निगम द्वारा शहरवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी का फ्लैक्स लगाने को कहा।
शहरी जलापूर्ति फेज टू को 31 जनवरी तक करें पूरा
उपायुक्त ने शहरी जलापूर्ति फेज वन – फेज टू की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में फेज वन के तहत शहरवासियों को पेयजलापूर्ति के लिए शतप्रतिशत घरों में वाटर मीटर लगाने, अवैध पानी कनेक्शन को बंद करने आदि का निर्देश दिया। वहीं, फेज टू के संचालित कार्य को संबंधित एजेंसी जुडको को हर हाल में 31 जनवरी 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया। कार्य की दैनिक प्रगति का निगरानी का एएमसी को कहा। साथ ही, कार्य में सुस्ती/लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित अधिकारी को कहा। पेयजलापूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं को इसको लेकर निगम को बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर सेवा को बेहतर करने को कहा।
पीएमएवाई-यू के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराएं
उपायुक्त ने निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की भी समीक्षा की। वित्तीय वर्ष 15 -16 से वित्तीय वर्ष 21-22 तक के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने संबंधित टीम को लाभुकों को प्रेरित कर निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं जिओ टैगिंग के शेष कार्य को भी ससमय पूरा करने को कहा। इसी क्रम में कलापत्थर स्थित पीएमएवाई वर्टिकल-3 के तहत निर्मित फ्लैटों के आवंटन-सुविधाओं की समीक्षा की। इस क्रम में व्याप्त समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए विभाग से पत्राचार करने एवं अन्य श्रोतों से समस्याओं का निदान के दिशा में पहल करने को कहा।
अमृत पार्क थ्री के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करें
समीक्षा क्रम में अमृत पार्क थ्री का संचालन सही से नहीं होने संबंधित एजेंसी द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान निगम को नहीं करने की बात प्रकाश में आयी। जिस पर निगम प्रशासन द्वारा अब तक किए गए तामिला/कार्रवाई की जानकारी ली। उपायुक्त ने संबंधित पार्क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। वहीं, निगम क्षेत्र के सभी घरों का सेल्फ एसेंसमेंट टैक्स का फार्म प्राप्त करने और प्राप्त नहीं होने पर निगम द्वारा घरों का टैक्स निर्धारित कर टैक्स संग्रह करने के दिशा में कार्य करने को कहा। इस कार्य में प्रतिनियुक्त एजेंसी द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने को लेकर भी नाराजगी जताते हुए सेवा राशि स्थगित करने को कहा।
वर्किंग वुमेन होस्टल निर्माण का प्रस्ताव बनाएं
उपायुक्त ने निगम द्वारा संचालित रैन- बसेरा की जानकारी ली। इस क्रम में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। रैन – बेसरा को सक्रिय करने, ठंड को देखते हुए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, कामकाजी महिलाओं के आवासन को लेकर वर्किंग वुमेन होस्टल निर्माण का प्रस्ताव बनाने को अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने डीएवाई-एनयूएलएम के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के गठन का निर्देश दिया। शहरी व्यापार स्थापित करने को लेकर टीम को महिला समूहों को सक्रिय करने, (बेकरी/केक निर्माण, नूडल्स निर्माण आदि ) प्रशिक्षण/क्रेडिट लिकेंज आदि उपलब्ध कराने, वेंडिंग जोन की संख्या बढ़ाने के दिशा में काम कराने को कहा। वहीं, निगम के आंतरिक श्रोतों से प्राप्त राजस्व, ट्रेड लाइसेंस जारी करने, पुराने ट्रेड लाइसेंस का रिन्यू कराने आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिया।