Bokaro: शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवानिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता के संयुक्त आदेश पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया। टीम द्वारा अभियान चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जोधाडीह मोड़ से लेकर महावीर चौक के बाएं ओर चलाया गया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस अभियान के दौरान दोषी व्यापारिक संस्थानों से कुल ₹ 9000/- (नौ हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया एवं सड़क/नाले आदि को अतिक्रमणमुक्त करने की सख्त हिदायत दी गई।
अतिक्रमण मुक्त अभियान दल का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त मुक्ति कीड़ो ने किया। टीम में नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो एवं नगर प्रबंधक संतोष कुमार, प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, संतोष कुमार, शैलेश कुमार एवं बंटी पाठक शामिल थे।
उधर, अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण सड़कों/नालियों की साफ-सफाई में काफी परेशानी हो रही है। निगम एवं अनुमंडल टीम द्वारा आगे भी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ऐसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से स्वयं निगम क्षेत्र को अविलंब अतिक्रमणमुक्त करने का अपील किया है।
