Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडियालिमिटेड (SAIL) के प्रमुख तकनिकी सलाहकार संस्थान सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट) में जितेन्द्र सलुजा, मुख्य महाप्रबंधक ने सेट /सेल, राँची से स्थांतरण होने के बाद 15 अप्रैल को सेट/सेल, बोकारो में मुख्य- महाप्रबंधक का अपना पदभार ग्रहण किया.
जितेन्द्र सलुजा विगत 34 वर्षों सेल से जुड़कर इंजीनियरिंग,CTEB, Raw Material & Inventory के साथ-साथ बतौर मुख्य-महाप्रबंधक इंजीनियरिंग -1 में अपनी सेवाएँ दे चुके है।
सलुजा ने B.I.T-Sindri से (B.Tech) इंजीनियरिंग करने के बाद 1989 में सेल बोकारो इस्पात संयंत्र में नियुक्त हुए, बोकारो इस्पात संयंत्र के (HRCF) में 12 वर्षो तक अपनी सेवाएँ देने के बाद वर्ष 2001 सेट –राँची में उनका स्तान्तरण हो गया था ।
सेट- राँची से स्थांतरित होकर 15 अप्रैल को बोकारो में मुख्य- महाप्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्य-महाप्रबंधक एवं प्रभारी एस० के० वर्मा ने पुष्प गुछ देकर उनका अभिनंदन किया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों से परिचय करवाया।
मुख्य – महाप्रबंधक प्रभारी ने सेट के वर्तमान में चल रहे परियोजनाओं की जानकारी साझा किया एवं यह भी बताया सेट ने बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए एक विस्तारीकरण योजना बनाया है और इसे आगे ले जाने की अपील किया, यह योजना सेट के इतिहास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और बोकारो इस्पात संयंत्र को नया आयाम देगा।
इसके बाद सलुजा ने डायरेक्टर इंचार्ज बोकारो स्टील प्लांट, अधिशासी निदेशक (परियोजना) बोकारो स्टील प्लांट, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सहित संयंत्र के अन्य उच्च-अधिकारीयों से मुलाकात कर बोकारो इस्पात संयंत्र में चल रहे महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी आदान- प्रदान किये.