Bokaro: धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम को सोमवार को एक और बड़ी सफलता मिली। एसीबी की टीम ने बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड स्थित पपलो पंचायत के मुखिया को Rs 10,000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिए एक लाभुक से Rs 20,000 की रिश्वत मांग रहे थे।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लाभुक ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने इसकी जांच की। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने छापेमारी की योजना बनाई। सोमवार को जब मुखिया लाभुक से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में Rs 10,000 ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने मुखिया के घर की तलाशी भी ली और उन्हें धनबाद लेकर चली गई। धनबाद एसीबी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x