Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो जिले के सेक्टर 12 में 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया। चंदनकियारी प्रखंड के चण्डीपुर मैदान में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिलों से जुड़ी 1240.57 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
इसमें 36.46 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 1204.11 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्य रूप से बोकारो जिले में 500 बेड वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास हुआ, साथ ही तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में 50 मेगावाट के सोलर पावर स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास
तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में 50 मेगावाट के ग्रिड से जुड़े सोलर फोटो वोल्टाइक (Solar Photo Volatic) पावर प्लांट का शिलान्यास किया गया। इस सोलर पावर स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा, जो पर्यावरण के अनुकूल है और पावर ग्रिड की क्षमता को बढ़ाएगा। 275 करोड़ रुपये की इस परियोजना से झारखंड में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और थर्मल पावर स्टेशन की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बोकारो में खुलने वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज
बोकारो जिले के सेक्टर 12 में 25 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से सरकारी होगा। इस परियोजना में राज्य सरकार का 60% और केंद्र सरकार का 40% निवेश होगा। यह मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर रणविजय स्मारक विद्यालय के समीप बनेगा, जिसे SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) ने अपनी जमीन दी है।
मेडिकल कॉलेज का स्वरूप
बोकारो मेडिकल कॉलेज झारखंड का सबसे आधुनिक कॉलेज होगा। इसमें 500 बेड की सुविधा होगी, और शुरुआत में मेडिकल की 100 सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। कॉलेज में अलग-अलग हॉस्टल, डॉक्टर और नर्सों के आवास, ऑडिटोरियम, प्लेग्राउंड, क्लब, गेस्ट हाउस और पार्किंग जैसी सुविधाएँ भी होंगी। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीपीआर और सरकार की घोषणा
राज्य सरकार ने पहले ही बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इस साल जून में इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की गई थी। कॉलेज का नाम पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के नाम पर रखा जाएगा। 23 दिसंबर 2022 को झारखंड विधानसभा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने इस मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई थी।
SAIL का योगदान
इस मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि SAIL ने प्रदान की है। पहले 2016-17 में भूमि की पहचान की गई थी, जिसे 2019 में इस्पात मंत्रालय और SAIL ने मंजूरी दी थी। जिला प्रशासन ने यह जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित की थी।
रामगढ़ और हजारीबाग की प्रमुख योजनाएँ
रामगढ़ जिले के पतरातु में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुआ। वहीं, हजारीबाग जिले में नगर निगम भवन और 5000 मिलियन टन की कोल्ड स्टोरेज की क्षमता का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा हजारीबाग झील के सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास हुआ। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x