Hindi News

स्थानीय लोगों के रोजगार से जुड़ी बात पर, बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह कहा


Bokaro: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने बोकारो दौरे के दौरान यहां के प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार द्वारा पास किये गए कानून – जिसके तहत 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना है – को लागू करवाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास करने को कहा है। छोटे से बड़े उद्योगों के संचालनकर्ताओं से संपर्क कर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजित कराने के लिए अभियान चलाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मुख्य एजेंडा में स्थानीय लोगों को रोजगार देना है। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास चल रहा है। चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र सभी जगह रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे हैं। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष के रूप में मना रही है। 31 अक्टूबर तक सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जो भी रिक्तियां हैं उससे संबंधित अपनी अधियाचना संबंधित विभाग को भेज दें।

उन्होंने उपायुक्त, कुलदीप चौधरी को निर्देश दिया कि सरकार की विकास योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ आम आदमी तक पहुंचे इसका प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने रांची प्रस्थान से पहले बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा, एसडीओ, चास, दिलीप सिंह शेखावत और जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी से लगभग 20 मिनट तक हवाई अड्डे पर हेलीकाप्टर के बगल में ही खड़े होकर बात की।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने इलेक्ट्रोनिक चैनलों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, हमने तो सरकार के अस्थिर होने या गिरने और गिराने की बात को कहीं नहीं सुना है, ना ही देखा है। यह सिर्फ मीडिया की देन है। मुख्यमंत्री को बोकारो हवाई अड्डे पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार ए स्थित अपने पारिवारिक मित्र स्व. शम्भुनाथ यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। वहां उन्होंने स्व. शम्भुनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को दुख के इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से भी कुछ समय के लिए मिले।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!