Bokaro: सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) एस. एन. गुप्ता ने 2 अगस्त को अपने बोकारो प्रवास के दौरान बीएसएल के सेंट्रल मार्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन (सीएमओ) स्टॉक यार्ड का दौरा किया। उन्होंने स्टॉक यार्ड की कार्यप्रणाली, भंडारण प्रणाली और संबंधित प्रक्रियाओं का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों से संवाद किया।
इंजीनियरों संग विशेष संवाद
बाद में बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित विशेष संवाद सत्र में श्री गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बीएसएल निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ इंजीनियरों से पारदर्शिता और योजना निर्माण में सतर्कता के महत्व पर विचार साझा किए।
LEO वर्कशॉप में दिया प्रेरक संदेश
दोपहर उपरांत, बोकारो निवास में चल रही दो दिवसीय ‘LEO (Learning from Each Other)’ कार्यशाला के समापन सत्र में भी श्री गुप्ता शामिल हुए और सतर्कता अधिकारियों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्रों एवं इकाइयों के सतर्कता विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में अपनाए गए सतर्कता प्रणालियों को साझा किया। समापन सत्र में प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।