Bokaro: दो वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात् चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में ‘ हैप्पी डे ‘ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक पर्यवेक्षिका कविता सिंहा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
शिक्षिका रेनु शाह के द्वारा अभिप्रेणात्मक नृत्य किया गया जिसे देख बच्चे बड़े उत्साहित थे। शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति के लिए बच्चों ने जुंबा व्यायाम किया। बहुत दिनों बाद बच्चो ने मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल का आनंद लिया।
टीचरों द्वारा उन्हें शारीरिक व मानसिक स्वच्छता के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस विषय पर विद्यालय की रागिनी के द्वारा एक पी. पी. टी. प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का समापन बच्चों को बाल फिल्म ( दिल्ली सफारी) दिखाकर किया गया।