Bokaro: राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर सामाजिक एवं पर्यावरणिक संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन द्वारा चास वार्ड 15 के छात्र एवं छात्राओं को बर्ड वाचिंग के लिए नेहरू पार्क का भ्रमण करवाया गया। इको सिस्टम का एक अंग होने के नाते पक्षियों का संरक्षण जरूरी हैं।बच्चों को बर्ड वाचिंग के माध्यम से पक्षियों का खान पान, रहने का शैली, आयु, के बारे में रूबरू कराया गया। यह बताया गया कि पेड़, जंगल झरना आदि प्रकृति ही उनका मुख्य आशियाना हैं।
बच्चों को बर्ड वाचिंग के माध्यम से प्रकृति एवं पक्षियों का संरक्षण के लिए शिक्षित किया गया। बच्चे विभिन्न प्रकार के पक्षियों से परिचित हुए और पक्षियों को बचाने का संकल्प लिए।
इस भ्रमण कार्यक्रम में सामाजिक एवं पर्यावरणिक कार्यकर्त्ता अमृत बाउरी, फील्ड वर्कर राजेश बाउरी, शंभू दास इंटर्न सोमित्रा सेन, सौम्या सुभ्रा, श्रुति प्रमाणिक,पायल दे एवं समस्त बच्चें आदि शामिल रहें।