Bokaro: बोकारो जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कई छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने हाई स्कूल की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। बोकारो ज़िले के गोमिया विधानसभा अन्तर्गत आने वाले नक्सल प्रभावित हुरलुंग पंचायत के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए 12 km दूर हाई स्कूल जाना पड़ता है। जिससे उनको काफी परेशानी होती हैं। कई बच्चो की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
गाव वालो का कहना है कि स्कूल जाने के लिए बच्चो को नदी, जोरिया, नाला, पहाड़, जंगल होकर जाना पड़ता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बच्चो के लिए उन रास्तो से स्कूल जाना सुरक्षित नहीं है। गांव वाले वर्ष 1952 से हाई स्कूल की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कई बार सांसद और विधायक को ज्ञापन देकर हाई स्कूल खोलने की मांग कर चुके है लेकिन किसी ने दिलचस्पी नही ली। आज मजबूर होकर छात्रों को हाई स्कूल की मांग को धरना मे बैठना पड़ा है।
धरना मे बैठे एक ग्रामीण ने कहा कि रामवृक्ष महतो ने कहा की 120km दूरी से तय करके 20 सवारी गाड़ी में हाई स्कूल की मांग को लेकर बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे छात्र 4 बजे शाम तक कोई अधिकारी नही मिलने पहुंचे सभी भूख से तड़प रहे है देखने वाला कोई नहीं ।